हाजीपुर, जनवरी 20 -- हाजीपुर। निज संवाददाता समाज में जाति प्रथा, दहेज प्रथा एवं छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने तथा सामाजिक समरसता एवं समानता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत जिला समाहरणालय के पुष्करणी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कुल 09 लाभुकों को मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। बताया गया कि निःशक्त पुरुष से विवाह करने वाली सामान्य महिला,निःशक्त महिला से विवाह करने वाले सामान्य पुरुष अथवा निःशक्त...