बागपत, सितम्बर 2 -- डीएम अस्मिता लाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रमाला शुगर मिल से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मिल संचालन, किसानों के बकाया भुगतान, गन्ना आपूर्ति व्यवस्था तथा शुगर मिल से जुड़े अन्य प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शुगर मिल प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया कि मिल संचालन की प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रहे। मरम्मत कार्य व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से मौके पर जाकर निरीक्षण करें और समस्याओं के निराकरण की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...