कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर देहात। जनपद में मासूमों को दिव्यांगता से बचाने के लिए रविवार से पोलियोरोधी अभियान का शुभारंभ हुआ। ड़ीएम ने जिला महिला अस्पताल में फीता काटने के बाद अफसरों के साथ मिलकर यहां मौजूद 40 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर बूथ दिवस का शुभारंभ किया। पहले दिन मेडिकल कालेज अकबरपुर में आयोजित समारोह में डीएम कपिल सिंह ने अभियान को गंभीरता से लेकर पिछले अभियान में खुराक से वंचित रहे बच्चों के अलावा हाई रिस्क एरिया वाली 4310 बस्तियों व 223 ईंट-भट्ठों पर रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता से खुराक पिलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना न भूलने का भी आह्वान किया। इसके बाद डीएम व सीएमओ डॉ. एके सिंह ने अफसरों के साथ यहां मौजूद 40 मासूमों को दो ब...