रामपुर, जुलाई 20 -- रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ मार्ग चौड़ीकरण का निरीक्षण किया। मालूम हो कि होटल रेडियन्स से मोदी मॉल तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार की सुबह में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ उपरोक्त मार्ग से हटाये गये अतिक्रमण एवं सड़़क चौडीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने व मार्ग पर पुनः अतिक्रमण न होने देने के साथ वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...