देहरादून, सितम्बर 16 -- डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और सड़क एवं अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। डीएम सविन बंसल ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आपदा राहत कार्य की समीक्षा तथा क्षेत्र में हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को लेकर समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तहसील स्तर पर राहत शिविरों में ठहराए गए लोगों तक फूड पैकेट और प्रभावित लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाने और सीएमओ को आवश्यक मेडिसिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कंट्रोल रुम से जिले के प्रत्येक क्षेत्र में आपदा राहत कार्यो की पल पल अपडेट ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...