प्रयागराज, जनवरी 9 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को आगमन को लेकर शुक्रवार शाम जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मेलाधिकारी ऋषिराज के साथ माघ मेले का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आवागमन के रूट को देखा। वीआईपी घाट गए। इसके बाद एक नंबर पांटून पुल पैदल पार कर महावीर मार्ग पर बनाए गए सतुआ बाबा के शिविर पहुंचे। शिविर में अधिकारियों ने शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने परेड ग्राउंड पर बनाए गए उस हेलीपैड को देखा, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद आई ट्रिपलसी में जाकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या और प्रवेश व निकासी मार्गों ...