दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार ने रविवार की सुबह मां श्यामा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने सपरिवार मां श्यामा की पूजा-अर्चना की। मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा एवं प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने मां के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी एवं मां श्यामा संदेश स्मारिका भेंट की। उपाध्यक्ष प्रो. झा ने मां श्यामा सहित परिसर के अन्य मंदिरों की महिमा के बारे में डीएम को अवगत कराया। साथ ही न्यास समिति की ओर से बनाए गए नवनिर्मित विश्रामालय, अतिथि गृह निर्माण सहित अन्य प्रकल्पों की जानकारी भी डीएम को दी। इस पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर जिलाधिकारी के साथ सदर एसडीओ विकास कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...