हाजीपुर, सितम्बर 10 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शंभूपुर कोआरी गांव स्थित मिडिल स्कूल परिरस में मंगलवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया। डीएम वर्षा ने दीप प्रज्वलित विधिवत उद्धाटन किया। संबोधित करते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता के इतिहास पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से महिला और स्वावलंबी होगी। यह योजना महिला के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। वह जमाना गया जब महिलाओं पर पुरुषों की पाबंदी हुआ करता था। महिला अब खुद डिसाइड करती हैं कि उन्हें क्या करना है। इस दौरान डीएम ने मध्य वि‌द्यालय शंभूपुर कोआरी में अवस्थित मतदान केंद संख्या 396,397.398 का भी निरीक्षण किया गया। बीएलओ द्वारा किए जा रहा है, कार्यों की अद्यतन जान...