देवरिया, फरवरी 15 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में तीन महिलाओं को ऑन लाइन राशन कार्ड वितरित किया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय को निर्देश दिया कि आप अपने स्तर से जांच कर लें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाए। नगर के टेढ़ास्थान वार्ड की महिलाओं के साथ ही सभासद उपेन्द्र कुमार मास्टर ने भी पात्र महिलाओं को राशन कार्ड से वंचित होने की शिकायत किया। जिस पर डीएम दिव्या मित्तल ने मामले में जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। तहसील सभागार में जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय ने आनन फानन में लैपटॉप से ऑन लाइन राशन कार्ड बना दिया। जिसे डीएम दिव्या मित्तल ने लाभार्थी सारिका देवी, तारा देवी व कालिन्दी देवी ...