मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों, नगर पालिकाओ/नगर पंचायतों में जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। वहीं डीएम पवन कुमार गंगवार ने शनिवार की देर रात्रि विन्ध्याचल, रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मलिन बस्ती के झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचकर जरूरतमंद सभी व्यक्तियों में स्वयं कंबल का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने नगर के संकटमोचन मन्दिर के पास बैठे लोगों में कंबल का वितरण कराया। अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं और प्रमुख चौराहों पर अलाव का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों में कंबल वितरण किया। नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र और अन्य उप जिलाधिकारि...