अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। तहसीलों से प्राप्त प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराई गई। राजनीतिक दलों एवं एसडीएम से विचार विमर्श किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में कोई भी सुझाव हों तो जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। सुझाव के साथ ही यदि कोई आपत्ति हो तो उसको भी दर्ज करा सकतें है। डीएम ने कहा कि मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने के लिए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का संभाज...