जमुई, जुलाई 11 -- सोनो। निज संवाददाता गुरुवार को डीएम नवीन कुमार सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिये इस अभियान को और भी गतिमान बनाने का निर्देश दिया। डीएम गुरुवार को सोनो प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान उपस्थित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ मो. मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष, कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि चकाई विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में नेटवर्क की समस्या के बावजूद फॉर्म वितरण और स...