हाजीपुर, सितम्बर 8 -- हाजीपुर । निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा ने रविवार को जिला परिषद स्थित सभागार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की अब तक प्रगति की अपडेट जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त दावा-आपति के आलोक में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से शीघ्रता से निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी जीविका दीदी से युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही उन्होंने सभी से प्रत्येक बूथ पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन प्रक...