मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुंगेर जिले के तीनों विधानसभाओं, मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर, में आज होने वाले प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेज स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे पोलिंग पार्टी कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी कर्मियों से सजग, कर्तव्यनिष्ठ और सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि, किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी और दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 165-मुंगेर एवं 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग दलों को ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री के साथ...