हाजीपुर, नवम्बर 10 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने रविवार को बज्रगृह और मतगणना स्थल निरीक्षण किया। रविवार की देर शाम आरएन कॉलेज परिसर अवस्थित पांच एवं हरिवंशपुर स्थित आइटीआई बालक कॉलेज में अवस्थित तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्थापित सभी आठ ब्रजगृहों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान संपूर्ण परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परिसर अवस्थित ब्रजगृहों तथा मतगणना केंद्रों के पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां प्रतिनियुक्त केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों, सुरक्षाकर्मियों और ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतगणना तक सुरक्षा के दृष्टि से बज्रगृह के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन ...