अमरोहा, अक्टूबर 18 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने ब्लाक प्रमुख गुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र के गांव मखदूमपुर में प्रारंभशाला का उद्घाटन किया। इस पहल के तहत, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को आदर्शशिला पहल पुस्तिका के अनुसार एलईडी स्क्रीन पर आरंभशाला उपकरण का उपयोग कर डिजिटल माध्यम से पढ़ाया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री आकर्षक और संवादात्मक तरीकों से विभिन्न गतिविधियों का आसानी से संचालन कर सकेंगी। बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित गतिविधियों पर नजर रखने व उनका मूल्यांकन करने के लिए एक निगरानी डैशबोर्ड भी शुरू किया गया है, जिससे बेहतर कार्यान्वयन और सीखने के परिणाम सुनिश्चित होंगे। डीएम ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रारंभशाला बोर्ड के माध्यम से मनोरंजक शिक्षक गतिविधियों के जरिए आंगनबाड़ी के बच्चों में आधारभूत शिक्षा को सुद...