मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को मण्डी समिति में खाद्य विभाग से संचालित धान क्रय केन्द्र पर धान खरीद का फीता काटकर शुभारंभ किया। एक किसान से 70 कुंतल धान खरीदा गया। जिले में धान की खरीद शुरू होते ही खाद्य विभाग के अफसरों के चेहरे खिल गए। अफसरों का कहना है कि मौसम साफ हो गया है। एक सप्ताह में धान खरीद में तेजी आएगी। सिटी विकास खण्ड के नुआव गांव के कृषक सुखनन्दन दुबे ने 70 कुंतल धान की विक्रय की। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र पर उपलब्ध बोरा, तौल के लिए कांटा, डस्टर मशीन, नमी मापक मशीन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह सभी मौके पर उपलब्ध मिला। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शासन से आवंटित एवं डीएम से अनुमोदित जनपद में कुल 111 धान क्रय केन्द्र खोले गए है। जिसमे अबतक 109 क...