गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। थावे स्थित डायट में रविवार की शाम में पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा ने वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्ट्रॉन्ग रूम शशिकांत आर्या एवं अन्य पदाधिकारी मौजू रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग, अग्निशमन व्यवस्था, प्रकाश एवं पेयजल जैसी मुलभूत सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम क्षेत्र में केवल अधिकृत कर्मियों का ही प्रवेश सुनिश्चित...