पीलीभीत, जून 27 -- मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना के तहत अमरिया तहसील क्षेत्र के भरा पचपेड़ा औद्योगिक अस्थान में एबी मौरी की एक ईकाई स्थापित हो रही है, जिसका निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। इस इकाई को जुलाई से ट्रायल्स करना है। इस ईकाई को चलाने के लिए विद्युत आपूर्ति 132 केवी सबस्टेशन सरदार नगर से भरा पचपेड़ा इण्डस्ट्रियल एरिया तक 33 केवी का स्वतंत्र फीडर निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं के निराकरण करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। इस मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...