देहरादून, दिसम्बर 3 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने नारी निकेतन की सुरक्षा बढ़ाने और दो महिला होमगार्ड तुरंत तैनात करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने नारी निकेतन में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए दो अतिरिक्त नर्सों की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने आधार कार्ड बनाने के लिए 11 मोबाइल और सिम की मौके पर स्वीकृति प्रदान की। बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने केदारपुरम अवस्थित राजकीय नारी निकेतन, बालिका निकेतन, बाल गृह एवं शिशु सदन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अफसरों ने डीएम को बताया कि केदारपुरम स्थित निकेतन में 173 बेसहारा समेत शोषित महिलाएं रहती हैं। बालिका निकेतन में 19 और बाल गृह व शिशु सदन 23 बच्चे रह रहे हैं। डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए निकेतन की महिलाओं, बालिकाओं और शिशुओं को स्वेटर, टोपी इत्यादि गर्म कपड़े प्रदा...