आजमगढ़, नवम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। मिर्जापुर विकास खंड क्षेत्र के बड़हरिया गांव में जांच के दौरान 11 लाख 82 हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया। डीएम ने अंतिम जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नामित किया है। बड़हरिया गांव निवासी मेयाज खान ने अपनी ग्रामसभा के प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी ने तत्कालीन जिला प्रोवेशन अधिकारी से इस मामले की जांच कराई थी। तत्कालीन जिला प्रोवेशन अधिकारी ने नामित किए गए सहयोगी जिला लेखाधिकारी और अधिशासी अभियंता जल निगम के साथ मिलकर जांच की थी। जांच में उन्होंने टेंडर प्रक्रिया से लेकर भुगतान तक के कार्य में 11 लाख 28 हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई थी। साथ ही जांच में स्ट्रीट ल...