अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने ब्लॉकों में निरीक्षण किया। मतदान स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कार्मिकों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। बुधवार को ताकुला ब्लॉक के सोमेश्वर पहुंचकर मतदान स्थलों में पेयजल, बिजली, शौचालय, बैठने की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, रास्तों की स्थिति का जायजा लिया। महिला कार्मिकों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना। चौखुटिया ब्लॉक पहुंच रवाना की जा रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया। दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात टीमों को प्राथमिकता से रवाना करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। वहीं, ताड़ीखेत में भी व्यवस्थाओं को परखा। मतदान स्थलों की स्थिति के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों की तैनाती, खानपान और परिवहन की व्यवस्थ...