अमरोहा, जुलाई 30 -- डीएम निधि गुप्ता ने हसनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ब्रहमाबाद की ग्राम प्रधान कविता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लिखित स्पष्टीकरण मय साक्ष्यों सहित 15 दिन के भीतर देने का निर्देश दिया है। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायतों के चलते जांच कराई गई थी। डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक अभियंता आरईडी ने विकास कार्यों की जांच की थी। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया के मुताबिक ग्राम प्रधान जांच में दोषी पाई गईं। जांच आख्या के मुताबिक जांच में इंटरलॉकिंग कार्य में रोड़ी नहीं पाई गई। शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप है। ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण में पुलिया की लंबाई 4.90 मीटर के सापेक्ष 5.25 मीटर लंबाई का भुगतान करने का आरोप है। गोशाला में सफाई कार्य के लिए दो ठेली क्रय की गई लेकिन मात्र एक ठेली ही...