औरैया, दिसम्बर 4 -- जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को जूम मीटिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर, डुप्लीकेट मतदाता कार्यक्रम और शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी दायित्वों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि किसी भी स्तर पर कार्य में शिथिलता या शिकायत की गुंजाइश न रहे। डीएम ने कहा कि एसआईआर के तहत मैपिंग का अवशेष कार्य बूथवार समीक्षा करते हुए शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर मृतक, स्थाई रूप से अन्यत्र निवास करने वाले या डुप्लीकेट मतदाताओं का प्रतिशत अधिक पाया जा रहा है, वहां विशेष रूप से गहन समीक्षा की जाए, ताकि सही और पारदर्शी डाटा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लंबित वादों के निस्तारण...