अमरोहा, जुलाई 19 -- डीएम निधि गुप्ता ने हसनपुर में हुए स्कूल वैन हादसे को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ प्रवर्तन व संबंधित थाना पुलिस का स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन को स्कूल वैन की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बीएसए को निर्देशित किया कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, जिनके स्कूली वाहन जरूरी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...