भभुआ, अप्रैल 7 -- कहा, योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई आमजनों से जुड़ी योजनओं को प्राथमिकता के आधार पर अफसर करें क्रियान्वित भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभिागों की योजनाओं की प्रगति, विभागीय कार्यों की स्थिति और जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में अधिकारियों द्वारा की गई पहल की समीक्षा की गई। डीएम ने अफसरों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वन ससमय गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अफसरों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जनता से जुड़ी हर योजना को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान...