भभुआ, जून 25 -- निर्वाचन आयोग से जारी निर्देश की प्रतिनिधियों को दी जानकारी तीस सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का किया जाएगा प्रकाशन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए अपने-अपने दल से बीएलए 2 को नियुक्त करने की अपील की। बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तय है। 25 जून से 26 जुलाई तक ईआरओ को मतदाताओं के लिए पहले से भरे हुए इन्यूमेरेशन प्रपत्र दो प्रतियों में मुद्रित करना होगा तथ...