फिरोजाबाद, मई 23 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार आवेदकों को बैंक लोन न मिल पाने पर डीएम ने तीन दर्जन नोडल ऑफीसरों को बैंक शाखाओं की ओर दौड़ा दिया। इन नोडल ऑफिसरों ने बैंकों में पहुंचकर रोजगार योजना की हकीकत परखी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नोडल ऑफिसर सुबह 10 बजे ही जिले की विभिन्न बैंकों में जा पहुंचे। जहां पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की हकीकत जानी। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से जाना कि बेरोजगार युवाओं की बैंक लोन से संबंधित कितने आवेदन लंबित हैं और और कितने बेरोजगार आवेदकों का लोन स्वीकृत कर दिया है। कितने लाभार्थियों को बैंक लोन वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बैंक प्रबंधन से सामंजस्य बनाते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बैंकों में लंबित चल रहे बेरोजगारों के लोन आवेदन का निस्ता...