अमरोहा, मई 2 -- डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कायाकल्प, बच्चों का नामांकन, मिड-डे-मील, निपुण विद्यालय समेत अन्य कार्यों की जानकारी ली। बताया कि आरटीई के तहत गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 1216 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। नवीनतम नामांकन के तहत कक्षा एक व कक्षा छह में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। कहा की पुस्तकों का वितरण शत प्रतिशत कर दिया जाए। यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, बैग के लिए छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली धनराशि भी उनके खाते में भेज दी जाए। निरीक्षण के दौरान कोई भी छात्र बिना यूनिफार्म नहीं मिलना चाहिए। विद्यालयों को निपुण बनाया जाए। जो शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जाए। कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटर पर...