भभुआ, दिसम्बर 2 -- इसी आधार पर सरकार किसानों की फसल के हुए नुकसान की करती है भरपाई उपज की जांच करने के लिए डीएम के नेतृत्व में पहुंचा अधिकारियों का दल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के बेतरी में इस वर्ष एक हेक्टेयर भूमि में 55.13 क्विंटल धान की उपज हुई है। धान की उपज जांचने के लिए डीएम सुनील कुमार मंगलवार को बेतरी गांव के श्याम बच्चन तिवारी के खेत में उतरकर हसुआ से धान की कटनी की। जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फसल कटनी प्रयोग के बाद धान का वजन प्रति हेक्टेयर 55.13 क्विंटल प्राप्त हुआ। सांख्यिकी विभाग के अफसरों ने बताया कि फसल कटनी प्रयोग क्षेत्र विशेष में उपजाई गयी फसल की उपज दर ज्ञात करने का वैज्ञानिक पद्धति है। इस पद्धति के आधार पर मुख्य फसलें जैसे धान, गेहूं आदि के लिए क्रॉप कटिंग कराई गई ...