कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अब तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलावार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे। कटिहार जिले से जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं अन्य वरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुविधाए (एएमएफ) को लेकर सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें शुद्ध पेयजल, रोशनी, शौचालय, शेड, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप और व्हीलचेयर जैसी जरूरी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इसके साथ...