रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली, संवांददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने सदर विधान सभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज के बूथ संख्या 135, 136, 137 एवं आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज के बूथ संख्या 138, 139, 140 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन सम्बंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए गणना प्रपत्र के कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति का जायज़ा लिया। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) ने बताया कि की मतदाताओं द्वारा विधिवत रूप से भरे गए गणना प्रपत्र को वापस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। जमा किए जा रहे फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ...