महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इससे विभाग में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी चौकन्ने होकर काम करने लगे। डीएम ने सभी के पास पहुंचकर उनका कामकाज देखा और पूरी ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के पटल, वित्त लेखा कार्यालय, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय को देखा। इस दौरान डीएम ने वित्त लेखाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी ली। निर्देश दिया कि पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें। सहायक वित्त लेखाधिकारी को शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय को समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीसी एमडीएम को बच्चों को एमड...