शाहजहांपुर, मई 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सरकारी शिक्षकों की मनमानी व समय से विद्यालय न खुल पाने समेत तमाम बिंन्दुओं पर संज्ञान लेते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भावलखेड़ा ब्लाक के बीईओ विनय कुमार मिश्रा व सरसवा माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय सिसौआ, प्राथमिक विद्यालय कुआंडाडा, माध्यमिक विद्यालय फातियापुर के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देकर अवगत कराए, अगर निश्चित समयावधि में स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत किया गया तो संबधित पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व समय से शिक्षकों का विद्यालय आने को लेकर डीएम के निर्देशन पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार द्वारा उक्त चारों स्कूलों का निरीक्षण बीती 22 अप्रैल को किया गया था। जिसकी आख्या र...