बिहारशरीफ, जून 16 -- डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार तीन दिनों के अंदर चयन के आधार पर मांगी सर्वे रिपोर्ट बोले- बांस-बल्ले की जगह सबको मिलें पोल-तार बरसात से पहले 16 हजार किसानों को बिजली कनेक्शन देने के निर्देश बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। कृषि फीडर कनेक्शन देने में हो रहे भेदभाव और बांस-बल्ले के सहारे अस्थायी कनेक्शन दिए जाने पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह खेदजनक है कि कुछ चुनिंदा किसानों को ही पोल-तार दिए जा रहे हैं। जबकि, बाकियों को बांस-बल्ले के सहारे कनेक्शन दिया जा रहा है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि वे तीन दिनों के अंदर एक ही फॉर्मेट में यह सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत ...