मिर्जापुर, मई 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली विभाग के कर्मचारियों के 21 से 28 मई तक कार्य बहिष्कार और 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में बिजली-पानी की आपूर्ति को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में विद्युत विभाग, सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, आउटसोर्सिंग एजेंसियों के प्रतिनिधि और पुलिस अफसरों के साथ विस्तृत मंथन किया। डीएम ने साफ निर्देश दिया कि हड़ताल के दौरान किसी भी दशा में आमजन को बिजली और पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। ट्रांसमिशन, वितरण, पेयजल आपूर्ति सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि हड़ताल की स्थिति में जनपद की व्यवस्था पर कोई ...