बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने शहर तथा शहर आसपास के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम जसजीत कौर बुधवार की सुबह आवास विकास कालोनी पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में वहां जल भराव की स्थिति नहीं पाई गई, रात में पानी की निकासी हो चुकी थी। एक दो गहरी गलियों में पानी भरा हुआ पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि तत्काल पंप लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराएं। उसके बाद बुखारा स्थित सरकारी कालोनियों में पानी भर जाने की शिकायत पर वहां निरीक्षण किया तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कॉलोनी तथा दयानंद इंटर कॉलेज के समीप तृतीय श्रेणी कर्मचारी कॉलोनी में जल भराव की स्थिति पाई गई। दोनों कॉलोनीयों से पं...