पीलीभीत, जुलाई 15 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बीसलपुर पहुंचकर रामलीला परिसर में बाबा गुलेश्वरनाथ शिव मंदिर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओंके लिए बैरीकेटिंग व्यवस्था और निर्माण कार्य को देखकर गुणवत्ता परखी। इस बारे में संबंधित को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में पौधरोपण कर सभी से अपील की कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। इस मौके पर एसडीएम समेत कई अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...