पीलीभीत, मई 31 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने गांव गभिया सहराई के शारदा नदी के दांए तट पर स्थित सनेढ़ी तटबंध पर चल रहे बाढ़ से बचाव के लिए कराए जा रहे पिंचिंग, जियो बैग व स्पर कार्यों को मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रोजेक्ट में स्वीकृत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। तटबंध पर चल रहे कार्यों को देखा और गुणवत्ता परखी। इस दौरान अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार पोरवाल ने अवगत कराया कि उक्त परियोजना शासन द्वारा भूमि के कटान को सुरक्षित करने के लिए स्वीकृति की गई है, जिसके अंतर्गत जियो बैग व परक्यूपाइन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष कार्य को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने बनाये गए स्पर का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और स्पर कार्य पिचिंग, जीईओ बैग व परक्यूपाइन की गुण...