नोएडा, सितम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए शिविर का रविवार को डीएम मेधा रूपम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खानपान, स्वच्छता, पेयजल,शौचालय एवं चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने के साथ लोगों से बातचीत की। डीएम ने सबसे पहले नोएडा सेक्टर-135 में बनाए गए शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में ठहरे लोगों से वार्ता की और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों के लिए संचालित पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों से भी संवाद किया, उनसे सवाल पूछे तथा पठन-पाठन हेतु आवश्यक सामग्री भी वितरित की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाठशाला का संचालन नियमित रूप से हो और बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद प्रभावित परिवारों क...