पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ तैयारियों की समीक्षा की गई। मौसम पूर्वानुमान, चौकियों, राहत शिविरों, नदियों व उनके खतरें का जलस्तर, विगत वर्ष की बाढ़ आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। इसमें आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग वार समीक्षा कर तैयारियों को परख कर दायित्व बताए। सीडीओ राजेन्द्र कुमार श्रीवास, एडीएम ऋतु पूनिया, सीएमओ डा. आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी प्रवीण त्यागी, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी समेत एसडीएम समेत अधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...