पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। मुख्यमंत्री की वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम और गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के निर्देश पर गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मौसम पूर्वानुमान, जनपद में स्थापित चैकियों, राहत शिविरों, नदियों व उनके खतरें का जलस्तर, विगत वर्ष की बाढ़ आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा सामान्य बाढ़ व उच्च बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों व उनकी जनसंख्या के बारे में भी बताया गया और प्रतिवर्ष संवेदनशील रहने वाले गांवों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। ...