बस्ती, मई 2 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने कार्यालय अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खंड प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कला अनुभाग, अधिष्ठान अनुभाग, कैशियर कक्ष, राजस्व अनुभाग एवं कार्यालय के पंजिका को देखा। कार्यालय में कुल 17 कर्मचारी कार्यरत हैं। सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अवर अभियंता युसुफ अख्तर अंसारी की सेवा पुस्तिका माह 31 दिसम्बर 2024 तक एवं चतुर्थ श्रेणी रामचरन की सेवा पुस्तिका माह दिसम्बर 2024 अद्यतन पायी गई। सहायक अभियन्ता शेषनाथ सिंह, प्रधान सहायक श्रवण कुमार एवं रमेश वर्कन्दाज के जीपीएफ पुस्तिका माह फरवरी 2024 तक सत्यापित की गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया गया कि कलवारी रामपुर तटबंध के समीप ग्राम मईपुर, मदरहवां में कैंप कार्यालय स्थापित किया जा रहा है, ताकि वहां हो रहे कटान निरोधक कार्य पर लगातार दृष्टि रख...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.