बलिया, मार्च 17 -- बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सीएंडडीएस के सहायक अभियंता को और अधिक लेबर लगवाकर तथा आ रही समस्याओं का संबंधित अधिकारी से समन्वय कर समस्या का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य में और तेजी लाने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, एआरएम रोडवेज अजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...