गोपालगंज, मई 29 -- गोपालगंज। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने गुरुवार को बरौली प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों कार्यालयों से संबंधित विभिन्न कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कार्यालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान कमियां पाए जाने पर सुधार करने की चेतावनी दी। साथ ही बीडीओ व सीओ को कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर स्थानीय प्रखंड के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...