देहरादून, फरवरी 4 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने गरीब,अनाथ और असहाय बालिकाओं को स्नातक व कौशल शिक्षा देने को लेकर एक नई पहल की है। उन्होंने इसके लिए एक एसओपी तैयार की है। जिस पर काम करने की जिम्मेदारी जिला टास्क फोर्स को दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि बालिकाओं का चयन जनता दरबार व बहुद्देशीय शिविरों में,जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के माध्यम ये प्राप्त प्रार्थना पत्र,जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी के अधीन बालिका गृहों में निवासरत बालिकायें, जनपद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से सर्वे के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद चयनित बालिकाओं का सत्यापन कराया गया। जिसमें पात्र पाए जाने वाली बालिकाओं की सूची समिति की ओर से डीएम कार्यालय को भेजी जाएगी। जिसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी उनकी आर्थिक सहायता पर कार्र...