औरैया, नवम्बर 7 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय हीरा का पूर्वा का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता की हकीकत जानी। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़े और गणित के सवाल पूछे। डीएम ने शिक्षकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ किताबों का ज्ञान न देकर सामान्य ज्ञान में भी पारंगत बनाएं ताकि उनमें शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े और आगे चलकर वे अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर अपने भविष्य को दिशा दे सकें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मिड डे मील की व्यवस्था की जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता जांची। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामवासियों से भी संवाद किया और कहा कि वे अपने गांव के विद्यालय से जुड़ें और पंजीकृत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में सहयोग करें...