उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित टीकाकरण सत्र के अवसर पर 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। यह अभियान जनपद में 24 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा विटामिन-ए बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। विटामिन-ए की खुराक से रतौंधी व अंधापन से बचाव, कुपोषण से सुरक्षा तथा बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए प्राकृतिक रूप से फल, हरी सब्जियों, अंडा, दूध एवं दूध से बने उत्पादों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही टीकाकरण से बच्चों को गंभीर संक्रमणों से सुरक्षित रखा जा सकता है। वहीं सीएमओ मुख्य डॉ देवेन्द्र भिटौरि...