सहारनपुर, नवम्बर 20 -- जिलाधिकारी मनीष बंसल ने गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी पार्क का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों से सीधा संवाद किया और उन्हें गणित व अंग्रेजी आसानी से समझने के तरीके बताए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से सवाल पूछे, पढ़वाया और लिखवाकर उनकी समझ को परखा। बच्चों ने उत्साह के साथ उनके सवालों के जवाब दिए। डीएम ने सबसे पहले विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इसके बाद कक्षाओं में जाकर अध्यापन कार्य का अवलोकन किया और शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता और बच्चों की समझ बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पाठ्यक्रम को निर्धारित समय में पूरा कराने की बात दोहराई और सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से यूनिफॉर्म में आने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौ...