संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर। आलोक कुमार जिलाधिकारी ने मंगलवार को ड्रेनेज खण्ड-2 के अधीन मेंहदावल तहसील में राप्ती नदी के दायें तट पर निर्मित करमैनी बेलौली तटबंध पर चल रही नई बाढ़ परियोजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही साथ तटबंध के नौगों, बाढ़ चौक़ी बढ़या ठाठर एवं बेलौली का निरीक्षण किया। चौकियों के स्टोर में पर्याप्त मात्रा में ख़ाली सीमेंट की बोरी, नायलन क्रैट, ब्रिक रोरा एवं फ़िल्टर मटेरियल के रूप में गिट्टी, मोरंग इत्यादि रिजर्व रखे हुए पाए गए। डीएम ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...